आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे

26

आज के इस लेख से हम जानेगे की “Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करे?” Aadhaar Card का महत्व हमारे देश में क्या है ये हम सब जानते हैं. Identity proof के तौर पर Aadhaar Card को सरकार द्वारा धीरे धीरे हर जगह लागू करवाया जा रहा है.

हम केवल एक ही Card से अपने बहुत से जरुरी काम को पूरा कर सकते हैं जैसे passport बनवाना, बैंक में खता खुलवाना, PAN Card बनवाना, online Examination form भरना, नया sim Card लेना इत्यादि.

Aadhaar Card आज के समय में हमारे लिए बहुत जरुरी है क्यूंकि ये Card हमारा पहचान पत्र है जो हमारे भारतीय होने का प्रमाण देता है जिसके लिए आप इसका इस्तेमाल देश भर में कहीं पर भी कर सकते हैं.

Aadhaar Card में सभी जरुरी जानकारी मौजूद रहती है जैसे नाम, घर का पता, तस्वीर, जन्म तिथि और 12-digit का unique identification number.

अगर आपके पास Aadhaar Card नहीं है तो बिना देरी किये बनवा लीजिये क्यूंकि भविष्य में इसकी बहुत जरुरत पड़ने वाली है.  इसको बनाने के लिए कोई पैसे नहीं लगते.

हर block में Aadhaar Card बनाने का केंद्र होता हैं वहां पर जाने से आपको एक enrollment का form मिलेगा उसमे details भर कर देना है, फिर आपका finger print और eye scan किया जायेगा और आप अपने साथ कुछ documents और उनका photo copy भी लेकर जाइये जैसे identity proof के लिए इनमे से कोई एक ले सकते हैं- PAN Card, voter Card, Ration Card, driving license इत्यादि और अपना address proof भी लेकर जाइये.

Card बनवाने के बाद 30-45 दिन के अन्दर आपके दिए गए address पर ये पहुँच जायेगा. अपना आधार कार्ड कैसे देखें? अगर आप Aadhaar Card के आने तक का इंतज़ार नहीं कर सकते तो आप online या internet से भी अपना Aadhaar Card डाउनलोड कर सकते हैं जिसे हम e-Aadhaar Card भी कहते हैं.

जिनलोगो का Aadhaar Card खो जाता है वो भी अपने mobile पर Aadhaar Card डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको ये जानना है की अपना Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करे तो आज आपको इसके बारे में पता चल जाएगा. तो चलिए बिना आपका ज्यादा समय लिए आपको बताती हूँ की “आधार कार्ड कैसे चेक करें?

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे

Aadhaar Card डाउनलोड करने के लिए आपके पास smartphone, tablet या laptop होना चाहिए और उसके साथ internet connection. Aadhaar Card डाउनलोड करने के बहुत से तरीके हैं जिनके बारे में आपको बताने वाली हूँ.

Aadhaar Card Download Kaise Kare

आप ये Card Unique Identification Authority of India UIDAI के official website से online डाउनलोड कर सकते हैं. जब आप online Aadhaar Card डाउनलोड करेगे तो आप उसमे दो तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं. पहला Aadhaar number से और दूसरा enrollment number से.

Online Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करे

Online Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करे

1. सबसे पहले अपने laptop या computer के browser में जायें और address bar पर www.uidai.gov.in type करे.

2. UIDAI के official website के home page पर Aadhaar Enrollment के section में 4th नंबर पर “Download Aadhaar” लिखा हुआ रहेगा उस पर क्लिक कर लें.

3. क्लिक करने के बाद एक दुसरा page खुलेगा जिसमे ऊपर लिखा होगा “Download E-Aadhaar by using your Aadhaar, EID or VID”.

4. उस page में सबसे पहले “I Have” वाले option में Aadhaar या EID or VID को select करिए.

5. अगर आपके पास Aadhaar Card है तो आप उसका 12-digit वाला नंबर डालिए.

अगर आपके पास Aadhaar Card का नंबर नहीं है तो 14 digit का Enrollment number और date and time डालिए जो आपको Aadhaar Card के लिए अर्जी देने के बाद acknowledgment slip मिलता है उसमें दिया गया रहता है.

6. उसके बाद बाकि details को भरिये जैसे name, pin code, captcha. उसके बाद वहां पर एक और field होगा जिसमे लिखा होगा “Do you have TOTP?” ये TOTP उनके पास होगा जिनके mobile में m-Aadhaar app है.

m-Aadhaar app के बारे में मैंने निचे बताया है वहां से देख सकते हैं की TOTP generate कैसे करते हैं.

7. अगर आपके पास m-Aadhaar app नहीं है तो आप निचे “Get One Time password” पे क्लिक कर लीजिये. इस पर क्लिक करते ही screen पर एक pop up box आएगा जिसमे आपके phone नंबर को verify करने के लिए आखरी 4 digit दिया गया रहेगा. उसे आपको ही verify करना है की दिया गया phone नंबर सही है या नहीं. verify कर लेने के बाद confirm वाले icon पर क्लिक कर लीजिये.

8. आपके द्वारा दिए गए registered phone नंबर पर OTP आएगा जो 6-digit का रहता है. उस code को आपको “Enter OTP” वाले field में भरना है.

9. OTP देने के बाद उसके निचे “Validate and Download” वाले option पर क्लिक कीजिये. फिर confirm बटन पर tap करिए.

10. आपका e-Aadhaar Card आपके computer में pdf format में डाउनलोड हो जायेगा.

11. उस pdf को खोलने के लिए आपको password चाहिए. और आपका password होगा आपके नाम का पहला 4 letters और जन्म का वर्ष, जैसे मेरा नाम sabina है और मेरा जन्म का वर्ष है 1992, तो मेरा password होगा SABI1992. ध्यान रहे आप जो अपने नाम का 4 letters लिखेंगे वो capital letter में होना चाहिए.

12. Password देने के बाद आपका pdf file खुल जायेगा. बस आप इस Aadhaar का Print out निकाल कर उपयोग कर सकते हैं.

Mobile में Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करे

Mobile में Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करे

1. सबसे पहले अपने phone में Google Chrome browser खोलिए और address bar में eAadhaar.uidai.gov.in type करिए. Online Aadhaar Card डाउनलोड करने के लिए Chrome browser का ही इस्तेमाल करे क्यूंकि दूसरे browser में इसका website open नहीं होता.

2. एक page खुलेगा जिसमे ऊपर लिखा होगा Download E-Aadhaar by using your Aadhaar, EID or VID. यहाँ से आप अपना Aadhaar Card डाउनलोड करने के लिए Aadhaar नंबर या enrollment नंबर का उपयोग कर सकते हैं.

3. सबसे पहले “I Have” वाले field को choose करिए और Aadhaar या EID को select करिए.

4. अगर आपके पास Aadhaar Card है तो आप उसका 12-digit वाला नंबर डालिए.

अगर आपके पास Aadhaar Card का नंबर नहीं है तो 14 digit का Enrollment number और date and time डालिए जो आपको Aadhaar Card बनवाने के बाद acknoledgment slip मिलता है उसमें दिया गया रहता है.

5. उसके बाद बाकि सभी details को भरें जैसे name, pin code, security code. अगर आपके पास m-Aadhaar app है तो TOTP के field में select करिए. अगर नहीं है तो Request OTP वाले option पर क्लिक करिए.

6. Request OTP पर क्लिक करने के बाद आपके screen पर Term & Conditions का pop up box आएगा उसमे आपको “I Agree” वाले option पर क्लिक करना है.

7. उसके बाद एक और pop up box आएगा जिसमे आपके phone नंबर का आखरी 4 digit दिखेगा और otp आपके registered mobile नंबर पर भेजा जायेगा. आपको check करना है कि वो नंबर सही है या नहीं उसके बाद “Confirm” वाले बटन पर क्लिक कर लें.

8. OTP आपके phone नंबर पर आएगा जो 6 digit का code होगा. उस otp को आपको “Enter OTP” वाले field में भर देना है.

9. OTP भरने के बाद निचे Download Aadhaar वाले option पर क्लिक करिए.

10. इसके बाद आपके phone में Aadhaar Card डाउनलोड हो जायेगा जो pdf format में होगा और इसे खोलने के लिए आपको एक password की जरुरत होगी.

आपका Password होगा आपके नाम का पहला 4 letter जिसे आपको capital letter में लिखना है और उसके उसके साथ आपके जन्म का वर्ष भी देना है. जैसे मेरा नाम sabina है और जन्म वर्ष है 1992 तो मेरा password होगा SABI1992.

आपका pdf file खुल जायेगा इसके बाद आप इस Aadhaar Card का print out निकाल कर उपयोग कर सकते हैं या फिर phone में ही रहने दे जिसका उपयोग आप जरुरत पड़ने पर कर सकते हैं.

नाम से Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करे

अगर आपको online Aadhaar Card डाउनलोड करना है और आपके पास ना ही Aadhaar Card का नंबर है और ना ही enrollment का नंबर आपको पता है, तो ऐसी परिस्थिति में आप अपने नाम से Aadhaar Card डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके लिए आपको आपका Aadhaar Card का नंबर UIDAI के website से प्राप्त करना होगा. यहाँ से आपको Aadhaar Card का नंबर मिल जायेगा फिर आप आसानी से ऊपर बताये गए steps का पालन कर अपना Aadhaar Card डाउनलोड कर पाएंगे.

नाम से Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करे

1. सबसे पहले आप अपने laptop या mobile के chrome browser में जायें और address bar में https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid type करे.

2. इसके बाद UIDAI का home page खुलेगा. page में “Retrieve your lost EID/UID” लिखा होगा जहाँ से आप अपना Aadhaar नंबर या enrollment नंबर पा सकते हैं.

3. सबसे पहले आपको “select UID/EID” वाले section में से Aadhaar number (UID) और Enrollment number (EID) में से किसी एक को select करना है. वहां पर by default Aadhaar number वाले option पर select किया गया रहेगा.

4. उसके बाद “Personal Detail” वाले section में जाइये और अपना पूरा नाम, E-mail ID या Mobile number और security code भरे. ध्यान रहे की आप जो e-mail id या mobile नंबर यहाँ दे रहे हैं वो वोही होना चाहिए जो आपने Aadhaar बनवाते वक़्त enrollment form में दिया हुआ है.

5. सारे details भरने के बाद Send OTP पर क्लिक कर लीजिये.

6. आपके registered e-mail id या mobile नंबर पर एक OTP जायेगा उस otp को आपको Enter OTP वाले box में भरना है और “Verify OTP” बटन पर क्लिक करना है.

7. उसके बाद आपके screen पर एक message आएगा जिसमे लिखा होगा की आपका Aadhaar नंबर आपके e-mail id या mobile number पर भेज दिया गया है.

8. Aadhaar नंबर मिल जाने के बाद eAadhaar.uidai.gov.in पर जाइये और वो सभी steps का पालन करिए जिसके बारे में मैंने ऊपर online Aadhaar Card या mobile में Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करे में बताया है. वहां से अपना Aadhaar Card डाउनलोड कर लीजिये.

m-Aadhaar App से Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करे

m-Aadhaar UIDAI का official app है जहाँ पर आप अपने Aadhaar Card को अपने smart phone में रख कर इसका उपयोग कहीं पर भी कर सकते हैं. ये app उन लोगो के लिए है जो अपना Aadhaar Card साथ में लेकर नहीं घूमना चाहते.

इसलिए इस app की मदद से आप अपना profile बनाकर phone से ही Aadhaar Card का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस app में आप कम से कम 3 profiles को add कर सकते हैं वो भी उनका जिनका Aadhaar Card आपके ही registered phone नंबर से link किया गया है.

m-Aadhaar App से Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करे

आपका data पूरी तरह से सुरक्षित रहे इसलिए इस app को security password देकर रखा गया है जिसमे user को हर बार app खोलने के लिए password देने की जरुरत होती है.

ऐसा इसलिए किया गया है ताकि इस app में user के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति इसमें प्रवेश नहीं कर पायेगा. इस app का एक फायेदा है की अगर आप अपना original Aadhaar Card खो देते हैं तो इस app में आपका original Aadhaar Card का photo copy रहेगा जिससे आप अपने सारे कम कर सकते हैं.

m-Aadhaar app सिर्फ Android device के लिये उपलब्ध है बाकि दुसरे devices में ये app काम कर सके इसके लिए अभी सरकार द्वारा काम चल रहा है और बहुत जल्दी ही ये सभी OS के लिए उपलब्ध हो जायेगा. m-Aadhaar app उन सभी Android devices में install हो पायएगा जिनका OS version 5 या उससे अधिक है.

इस app में अपना profile बनाने के लिए आपको वही phone नंबर देना होगा जो आपने Aadhaar Card बनवाने के लिए phone नंबर registered करवाया है और वो phone नंबर आपके device में भी मौजूद होना चाहिए.

अगर आप device में आपके Aadhaar Card से link किया हुआ phone नंबर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और कोई दूसरा नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं तो m-Aadhaar app का उपयोग आप नहीं कर पाएंगे.

m-Aadhaar app से जुडी जरुरी जानकारी मैंने आपको बता दी इसलिए आपको इस app का इस्तेमाल करने के लिए इन सभी बातों पर ध्यान देना होगा.

इस app का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसे अपने device में install करना है तो चलोये पहले वही जानते हैं की इसे अपने device में install कैसे करे.

m-Aadhaar app को device में install कैसे करे

1. अपने device में Google Play Store को खोलें और search box में m-Aadhaar app type कर सर्च करे.

2. m-Aadhaar app पर tap करे और install बटन पर क्लिक करे.

3. Install बटन पर क्लिक करने के बाद जो भी permission माँगा जाए उसे allow करे.

4. Allow करते ही आपके device में app install हो जायेगा.

5. उसके बाद app को open करिए और सबसे पहले उसमे password create करने के लिए एक page open होगा उसमे अपना password बनाये.

6. आपका password 4 digit का होगा जो सिर्फ numerical value ही होना चाहिए जैसे “1234”. password को दुबारा डाले और confirm कर दें आपका password create हो जायेगा.

App install होने और password देने के बाद आपको अपना profile बनाना होगा जिसके लिए आपको अपना Aadhaar नंबर app से link करना होगा. तो चलिए जानते है इसे कैसे करे-

Aadhaar नंबर को m-Aadhaar app से link कैसे करे-

1. m-Aadhaar app को खोलें और उसमे password डालें.

2. password देने के बाद एक नया page खुलेगा जिसमे create profile लिखा रहेगा. वहां पर आपको अपना 12-digit का Aadhaar नंबर देना है. अगर आप अपना Aadhaar नंबर type करके नहीं देना चाहते तो उसके निचे “scan QR-code” का option दिखेगा उसको choose कर सकते हैं.

3. QR code scan करने के लिए आपके Aadhaar Card में जो QR code दिया गया है उसको आपको scan करना है आपका सारा details phone में add हो जायेगा.

4. Aadhaar नंबर देने के बाद या QR code scan करने के बाद screen के निचे “verify” वाले बटन को क्लिक करिए.

5. आपके द्वारा दिए गए details verify होने के बाद अगर वो सही निकला तो आपके registered phone नंबर पर एक otp जायेगा.

6. इस app को इस तरह से बनाया गया है की एक बार आपके phone नंबर पर otp गया तो आपको खुद से otp code डालने की जरुरत नहीं होगी ये अपने आप ही उस code को interface में डाल देगा.

7. OTP डालने के बाद आपका profile वहां add हो जायेगा और आप अपने Aadhaar Card का पूरा details अपने mobile screen पर देख पाएंगे जैसे name, gender, photo, Aadhaar नंबर और residential address.

TOTP क्या है?

जैसे की हमने ऊपर देखा की जब हम online या mobile से Aadhaar Card download करते हैं तो वहां पर एक TOTP का option रहता है जहाँ लिखा होता है “Do You have TOTP?” तो ये TOTP “Time based one time password” होता है जो m-Aadhaar app का एक feature है.

कभी कभी क्या होता है की जब हम otp के लिए request भेजते हैं तो network समस्या या किसी अन्य समस्या के कारण otp हमारे registered नंबर पर नहीं आता. इसलिए उसके जगह हम इस TOTP का इस्तेमाल कर सकते हैं जो सिर्फ m-Aadhaar app के जरिये ही generate किया जा सकता है.

ये भी otp की तरह ही एक code होता है जो सिर्फ 30 second के लिए valid रहता है जिसको दिए गए समय के अन्दर ही आपको code डालना होता है. अगर समय खत्म हो गया तो नया code अपने आप ही generate हो जाता है तो पहले वाले के जगह आप नए वाले code का भी उपयोग कर सकते हैं.

अगर आपके पास ये app है तो online Aadhaar Card डाउनलोड करते वक़्त आप TOTP का इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रहे की ये app internet से चलता है इसलिए आप जब भी इसका इस्तेमाल करेगे तो अपना internet data on कर लें.

m-Aadhaar आप से TOTP generate कैसे करते हैं? उसके लिए निचे दिए गए steps का पालन करे.

1. m-Aadhaar app खोलिए और उसमे password देकर log in करिए.

2. अगर आप ने उसमे एक से ज्यादा profile add किया है तो अपने profile को select करे.

3. screen के निचे आपको Show TOTP का option दिखेगा उसको क्लिक करे.

4. उसके बाद एक नया screen दिखेगा जिसमे 6-digit का TOTP दिया गया रहेगा.

5. वहीं पर आपको एक घडी भी दिखाई देगा जो 30 second के लिए चलता रहेगा. जैसे ही वो समय ख़त्म हो जायेगा TOTP का code change हो जायेगा. TOTP के निचे आपको आपका नाम और Aadhaar नंबर भी दिखाई देगा.

Masked Aadhaar card कैसे डाउनलोड करें?

Masked Aadhaar card एक नियमित आधार कार्ड के समान है. Aadhaar card और Masked aadhaar card के बीच एकमात्र अंतर यह है कि आपका masked आधार नंबर आधा छिपा हुआ रहता है और आपके आधार नंबर के केवल अंतिम 4 अंक दिखाई देते हैं.

इसका उद्देश्य आपके आधार नंबर को दूसरों के सामने जाहिर करने से बचाना है. आपका masked aadhaar कार्ड भी उतना ही मान्य है जितना आपका नियमित e-Aadhaar होता है. आप सुरक्षित महसूस करने के लिए regular aadhaar card के बजाय masked aadhaar card का विकल्प चुन सकते हैं.

Masked aadhaar कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले आप https://eaadhaar.uidai.gov.in/ के लिंक पर click करिए.
  • आपके सामने UIDAI का webpage दिखेगा उसमे “Enter your personal details” section में Aadhaar, VID or Enrolment Number, इनमे से किसी एक को select करें.
  • उसके बाद ‘Select your preference’ section से “Masked Aadhaar” वाले option को select करें और अपने कुछ details वहां पर भरे जैसे aadhaar number, full name, pin code और security code.
  • उसके बाद  “Request OTP” पर click करें ताकि आपके registered मोबाइल number जो अपने aadhaar card बनवाने के समय दिया था उस number पर OTP आ सके.
  • उसके बाद “I Agree”  option पर click करिए.
  • उसके बाद “Confirm” option पर click करें ताकि आपके mobile number में  OTP send हो सके.
  • OTP आने के बाद उस code को OTP box में भर दें फिर masked aadhaar card पाने के लिए “Download Aadhaar” पर click करें.

आज आपने क्या जाना

ये थी “आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे” से जुड़ीं सभी जानकारी. मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख से काफी सहायता मिलेगी, अगर आपको इस लेख से जुड़े कोई भी सवाल पूछना है तो नीचे comment section में अपना सवाल लिख कर पूछ सकते हैं आपकी सहायता करने के लिए हमें बहुत खुसी होगी.

Previous articleमुहर्रम पर शायरी
Next articleबाल दिवस पर कविता, शायरी और गीत
मैं एक कहानी लेखिका हूँ, जो अपनी विचारधारा को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करने में विश्वास रखती हूँ। मेरी कहानियां जीवन के विभिन्न पहलुओं को छूने का प्रयास करती हैं।

26 COMMENTS

  1. mere adhar card mai jo number register hai wo number ab band ho gaya hai. kya aap mujhe bata sakte hai ki main online number kaise change kar sakta hu.

  2. Thank you for the information.
    because I want to change my photograph and address in my Aadhar card so that helps me.

  3. सर आपने “आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे” के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी है आपकी पोस्ट को पढ़कर मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला आपका बहुत बहुत धन्यवाद्

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here