इंटरनेट से फोटो, सॉन्ग, वीडियो, फिल्म डाउनलोड कैसे करें

0

आज के इस लेख में हम Internet से डाउनलोड कैसे करें इस विषय के बारे में गहराई से जानेगे. वैसे तो आज कल smart phone का ही जमाना है और जबसे Jio sim के द्वारा फ्री में Internet डाटा मिल रहा है तब से भारत में Internet का इस्तेमाल हर जगह किया जा रहा है.

इस विषय के बारे में कुछ भी बताने से पहले मै आपको ये बताना चाहती हूँ की आखिर डाउनलोड होता क्या है? डाउनलोड का मतलब होता है की जब हम कोई भी files जैसे text, images, music, videos और भी अन्य जानकारी को Internet से अपने कंप्यूटर या फिर mobile में copy करते हैं तो उसे हम डाउनलोड कहते हैं.

ठीक उसी तरह एक और शब्द है जिसका इस्तेमाल हम अक्सर Internet से कुछ भी डाउनलोड करते वक़्त देखते या सुनते हैं और वो है downloading. अब ये downloading क्या होता है? Downloading का मतलब होता है की जब हम कोई file अपने device में save करने के प्रक्रिया में रहते हैं तो उसे downloading कहते हैं.

डाउनलोड करना सभी को आता है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लोग भी हैं जो Internet के नए users हैं और जब उन्हें कुछ डाउनलोड करना हो तो डाउनलोड कैसे करें और कहाँ से करें ये सवाल उन्हें परेशान कर देता है. तो उन्ही के लिए आज मै यहाँ Internet से डाउनलोड कैसे करें बताने वाली हूँ.

डाउनलोड कैसे करें

Internet से डाउनलोड कैसे करें इस सवाल का जवाब पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है की आप डाउनलोड क्या करना चाहते हैं, क्यूंकि अलग अलग file को डाउनलोड करने की प्रक्रिया अलग अलग होती है.

Download Kaise Kare

Videos को डाउनलोड करने की प्रक्रिया अलग होती है ठीक उसी तरह images और music को भी डाउनलोड करने की प्रक्रिया अलग अलग होती है.

यहाँ पर मै आपको उन सभी files को अपने mobile या कंप्यूटर पे कैसे डाउनलोड करना है उसकी प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दूंगी.

दूसरी महत्वपूर्ण बात ये है की अलग अलग device जैसे iPhone, Android और Windows में भी अलग अलग प्रक्रिया से files को डाउनलोड किया जाता है.

तो यहाँ पर मै इन तीनो devices में डाउनलोड कैसे किया जाता है वो भी बताउंगी. तो सबसे पेहले हम जानेगे की फोटो डाउनलोड कैसे करते हैं. इससे पहले फ्री रिचार्ज कैसे करे को पढना ना भूलें.

फोटो डाउनलोड कैसे करें | Photo Download in hindi

फोटो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने device के web browser में जाकर जो भी फोटो Internet से चाहिए उसका नाम आपको लिखना है.

जैसे की मान लीजिये आपने ने लिखा “images of rose” तो आपको rose फुल के बहुत सारे images आपके screen पर दिखाई देंगे. उनमे से जो भी फोटो आपको पसंद आये उसको डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए निर्देशों का पालन करना है-

Android Device में फोटो डाउनलोड कैसे करें

फोटो डाउनलोड कैसे करें

Step1: अपने फ़ोन में web browser जैसे Google Chrome, UC browser, opera mini को खोलिए.

Step 2: उसके बाद search वाले जगह पर आपको जिस चीज का image चाहिए उसका नाम लिखिए और search option पर क्लिक कर लीजिये.

Step 3: पसंद आये हुए image पर क्लिक करिए वो image आपके फ़ोन के full screen पर आ जायेगा.

Step 4: उसके बाद उस image पर थोड़ी देर ऊँगली दबा कर रखिये आपको एक pop up box दिखाई देगा जिसमे आपको 4 options मिलेंगे उसमे से आपको download image वाले option पर क्लिक करना है.

बस आपका फोटो डाउनलोड हो जायेगा आप अपने Gallery में जाकर check कर सकते हैं.

iPhone में फोटो डाउनलोड कैसे करें

Step 1: अपने फ़ोन में web browser खोलिए.

Step 2: उसके बाद search वाले जगह पर आपको जिस चीज का image चाहिए उसका नाम लिखिए और search option पर क्लिक कर लीजिये.

Step 3: पसंद आये हुए image पर क्लिक करिए वो image आपके फ़ोन के full screen पर आ जायेगा.

Step 4: उसके बाद उस image पर थोड़ी देर के लिए ऊँगली दबाकर रखिये आपको एक pop up box दिखाई देगा उसमे से आपको Save Image वाले option पर क्लिक करना है.

Windows में फोटो डाउनलोड कैसे करें

Step 1: अपने फ़ोन में web browser को खोलिए.

Step 2: उसके बाद search वाले जगह पर आपको जिस चीज का image चाहिए उसका नाम लिखिए और search option पर क्लिक कर लीजिये.

Step 3: पसंद आये हुए image पर क्लिक करिए वो image आपके फ़ोन के full screen पर आ जायेगा.

Step 4: अब उस image पर right क्लिक करिए वहां पर आपको बहुत सारे options दिखेंगे लेकिन आपको “save image as” पर क्लिक करना है.

Step 5: उसके बाद एक pop up box सामने आएगा आपको वहां उस image को किस नाम से save करना है और आपके device में कहाँ save करने है ये पूछा जाएगा आपको वो सब लिखना है उसके बाद उस box के निचे “save option” दिया होगा उसपे क्लिक कर लेना है.

क्लिक कर लेने के बाद आपका फोटो डाउनलोड हो जायेगा आप ने जहाँ save करने के लिए दिया था उस जगह पर जाकर check कर सकते हैं फोटो save हुआ है या नहीं.

सॉन्ग डाउनलोड कैसे करें | Song Download in hindi

अब मै आपको बताउंगी की गाने कैसे डाउनलोड करते हैं. यहाँ पर आपको Google से डाउनलोड कैसे करें और YouTube से डाउनलोड कैसे करें इसका जवाब मिल जायेगा.

आप गाने Google और YouTube में मौजूद MP3 और videos दोनों ही डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं.

Google से MP3 गाने कैसे डाउनलोड करें

सॉन्ग डाउनलोड कैसे करें

Internet से कोई भी files डाउनलोड करने से पहले आपको एक बात का हमेसा ध्यान रखना है की आपके device में antivirus का software मौजूद हो जो आपके device को virus और malware से बचा कर रखेगा.

Step 1: सबसे पहले अपने device के web browser में जाइये.

Step 2: search वाले जगह पर गाने का नाम लिखिए और search बटन पर क्लिक कर लीजिये.

Step 3: उसके बाद आपको बहुत से websites दिखेंगे जहाँ से आप अपने गाने फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, किसी भी एक website पर क्लिक करिए आपको उस गाने का link मिलेगा.

Step 4: हर websites में गाने का link अलग अलग दीखता हैं जहाँ पर आपको अधिकतर एक लाल रंग का तीर दिखाई देगा जिसका उपरी हिस्सा निचे की तरफ रहता है. और उसके निचे download लिखा रहता है.

Step 5: आपको उस डाउनलोड वाले option पर क्लिक करने है उसके बाद आपका file डाउनलोड हो जायेगा. आप अपने music player में जाकर check कर सकते हैं.

Note: कुछ कुछ फ्री song download websites ऐसे होते हैं जिनमे बहुत सारे ads आते रहते हैं और उनके निचे भी आपको download का option देखने को मिलेगा जो सही नहीं होते. अगर आप उनपर क्लिक कर लेते हैं तो तरह तरह के softwares आपके device में डाउनलोड होने की इजाजत मांगते हैं.

इन गलत डाउनलोड links से आपको बचना है और ध्यान से सही download link पर क्लिक कर अपने गाने डाउनलोड करना है.

YouTube से MP3 डाउनलोड कैसे करें

अगर आप YouTube चलाते हैं तो आपको पता होगा की उसमे सिर्फ videos ही देखने को मिलते हैं. अगर आपको वहां किसी video का गाना अच्छा लगा और आपको वो गाना कहीं भी नहीं मिल रहा तो आप सीधा YouTube से उस video का MP3 डाउनलोड कर सकते हैं.

Internet पर बहुत सारे softwares मौजूद हैं जहाँ से आप YouTube के गाने आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन में यहाँ एक ऐसे tool के बारे में बताउंगी जिसके लिए आपको कोई भी software को अपने device में install करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

उस tool का नाम है “YTmp3”, तो चलिए जानते हैं YouTube से MP3 डाउनलोड कैसे करें.

YouTube से MP3 डाउनलोड कैसे करें

Step 1: सबसे पहले आप YouTube.com पर जाइये और उस video को open करिए जिसका mp3 आपको डाउनलोड करना है.

Step 2: video पर क्लिक करने के बाद आपको सीधे address bar पर जाना है जों Page के सबसे ऊपर रहता है. वहां पर आपको उस video का URL दिखाई देगा जैसे “https://www.youtube.com/watch?v=L7t73qAbkN4” कुछ इस तरह से video का URL होता है.

Step 3: उस video के link को copy करना है और YTmp3.com पे जाकर Paste कर देना है. YTmp3 के homepage में आपको सबसे पहले एक search box दिखाई देगा जिसमे लिखा होगा “Insert Video Link”. यहाँ पर आपको आपके video का copy किया हुआ link Paste करना है.

Step 4: उस search box के ठीक निचे “Convert to Mp3” लिखा बटन दिखेगा उसपे क्लिक कर लेना है.

Step 5: अब आपको डाउनलोड बटन दिखेगा उस बटन पर क्लिक करना है फिर आपका गाना डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा. बस इतना ही इसके बाद आप ये गाना अपने device में check कर सकते हैं.

वीडियो डाउनलोड कैसे करें | Video Download in hindi

ये तो आप अच्छे से जानते हैं की YouTube से video डाउनलोड करने का option मौजूद नहीं रहता, आप सिर्फ Internet के जरिये ही सभी videos को देख पाएंगे. ऐसे में अगर आपको कोई videos पसंद आ जाये तो उसे डाउनलोड करना मुश्किल हो जाता है.

लेकिन बिना software के आप youtube के videos डाउनलोड कर सकते हैं. दो तरीके हैं जिससे आप videos आसानी से अपने mobile और कंप्यूटर दोनों में डाउनलोड कर देख सकते हैं.
SaveFrom से YouTube के videos डाउनलोड कैसे करें

वीडियो डाउनलोड कैसे करें

Step 1: सबसे पहले YouTube में जाइये और आपके पसंद के video link को copy करिए.

Step 2: अब आप genyt.net पर जाइये और वहां पर search box में वो copy किया हुआ video link को पेस्ट कर दीजिये. ठीक उसके निचे डाउनलोड का option होगा उसपे क्लिक कर लीजिये.

Step 3: डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद वो वेबसाइट आपके video को youtube पर ढूंढेगा.

Step 4: उसके बाद आपको more पर क्लिक करना है जहाँ पर आपको उस video का format दिखेगा. उनमे से किसी एक format को आप चुन सकते हैं.

Step 5: अपने video format को चुन लेने के बाद आपका video डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.

दूशरा साईट खोले बिना YouTube से वीडियो डाउनलोड कैसे करें

Step 1: YouTube पर जाइये और अपको जो video डाउनलोड करना है उसे search करिए.

Step 2: उसके बाद URL field पर जाइये जहाँ आपको उस video का link मिलेगा. वहां पर आपको सिर्फ https://www. को select करना है और उसके जगह “ss” लिख कर अपने web browser पर जाकर copy करना है और enter मारना है.

Exhttps://www.youtube.com/watch?v=L7t73qAbkN4 इसे आपको निचे दिए गए URL जैसे करना है.

ssyoutube.com/watch?v=L7t73qAbkN4

Step 3: उसके बाद आपका browser आपके video को SaveFrom के वेबसाइट से निकलेगा.

Step 4: उसके बाद आपको ऊपर के method में बताये गए step 4 और 5 का पालन करना है. आपका video डाउनलोड हो जायेगा.

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है के आप सभी को ये पता चल गया होगा के Internet से डाउनलोड कैसे करें. वैसे तो डाउनलोड करना हर किसी को आता है, पर जो नया नया फ़ोन या कंप्यूटर इस्तिमाल कर रहे है उन्हें सायद ये नहीं पता.

इसीलिए मैं इस पोस्ट को लिखना जरुरी समझी. अगर आपको ये जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों तक जरुर पहुन्चायिये. धन्यबाद.

Previous articleजैव संतुलन पर निबंध
Next articleसुंदर पिचाई की जीवनी | Sundar Pichai Biography In Hindi
मैं एक कहानी लेखिका हूँ, जो अपनी विचारधारा को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करने में विश्वास रखती हूँ। मेरी कहानियां जीवन के विभिन्न पहलुओं को छूने का प्रयास करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here