क्या आप भी जानना चाहते हैं की अपने फ़ोन पर फ्री रिचार्ज कैसे करे? तो इस लेख में आपका स्वागत है. किसी भी ऑपरेटर्स द्वारा दिए जाने वाला महंगे recharges से छुटकारा पाने का सबसे बेहतरीन तरीका है फ्री में रिचार्ज करना.
इस महंगाई में सभी चाहते हैं की वो अपने पैसे की बचत करे और ऐसे में हर दिन फ़ोन रिचार्ज में ज्यादा पैसा खर्च करना किसी को भी अच्छा नहीं लगता. तो ऐसी परिस्थिति में हम आपके लिए कुछ ऐसा सुझाव लेकर आये हैं जिसके जरिये आप फ्री में अपना सिम रिचार्ज कर सकते हैं.
जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना, रिचार्ज वो भी बिलकुल मुफ्त में. मेरे हिसाब से, फ्री में रिचार्ज करने का तरीका हर कोई धुन्दता है. आपको इन्टरनेट पे बहुत सारे फ्री रिचार्ज ट्रिक भी मिल जायेंगे, पर उनमे से कुछ काम करता है और बगुत कुछ काम नहीं करता.
पर ये सच है के आप फ्री मोबाइल रिचार्ज कर सकते है. आप पूछेंगे कैसे? ये जानने के लिए आगे पढ़ते रहे.
मोबाइल रिचार्ज क्या है
दुनिया का सबसे अदभुत आविस्कर मोबाइल फ़ोन है जिससे हम दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे लोगों से आसानी से बात कर सकते हैं. बात करने के लिए हमें मोबाइल में सिम की जरुरत होती है और उसके साथ साथ सिम में पैसे भी होनी चाहिए.
मोबाइल रिचार्ज के जरिये सिम में पैसे भरे जाते हैं जिससे हम अपने साथियों और परिवार से हमेसा संपर्क में रह सकते हैं.
मोबाइल रिचार्ज क्यूँ करते है
मोबाइल रिचार्ज हम इसलिए करते हैं ताकि मुसीबत के वक़्त या आपात स्तिथि में जो हमारे सबसे काम आता है वो मोबाइल ही है. इसके मदद से हम अपने मित्रों से सहायता माँग सकते हैं या उनकी सहायता कर सकते हैं.
और मोबाइल में बात करने के लिए सिम में पैसे होना तो निहायती जरुरी है. आप सोच रहे होंगे की इसका नाम रिचार्ज क्यूँ रखा गया है, इसे समझाने के लिए मै एक उधारण लेकर आपको बताना चाहती हूँ.
जैसे हम मनुष्य हैं हम दिन भर काम करते हैं और उस काम को करने के लिए हमें एनर्जी चाहिए होता है. एनर्जी के लिए हम भोजन करते हैं तभी हमारे शारीर को उर्जा मिलती है.
अब आप खुद ही सोचिये की अगर हम दिन भर काम करेगे और खाना भी नहीं खायेंगे तो ऐसे में आप कब तक काम कर सकेंगे. बिना खाना के आपके शारीर में उर्जा ही नहीं रहेगी तो आप कोई भी काम कर नहीं पाएंगे.
ठीक उसी तरह मोबाइल का इस्तेमाल करने के लिए उसे रिचार्ज करना पड़ता है और पैसे भरने पड़ते हैं.
क्या फ्री मोबाइल रिचार्ज करना संभव है?
जी हाँ, आज के वक़्त में भी आपको फ्री में रिचार्ज मिल सकता है जहाँ लोग बस कुछ पैसे के लिए अपनों की जान ले लेते हैं. यहाँ सवाल ये उठता है की आखिर फ्री में रिचार्ज देता कौन है?
आप में से बहुत लोगों को इसका जवाब मालूम होगा और जिनको नहीं मालूम उनको मै बता देती हूँ की ऐसे भी कंपनियाँ मौजूद हैं जो apps के रूप में फ्री रिचार्ज करने का मौका देती है जिसके लिए आपको इन apps के द्वारा कुछ दुसरे apps को अपने Android device में डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है.
इन apps के जरिये आप जब चाहे तब किसी भी सिम में फ्री में रिचार्ज कर सकते हैं. मोबाइल में फ्री रिचार्ज करने के लिए आपको smartphones के साथ internet connection की भी जरुरत होगी बिना इसके आप फ्री में रिचार्ज नहीं कर पाएंगे.
Online पैसे कमाने का जरिया तो बहुत है लेकिन सबसे आसन और सटीक तरीका है बेहतरीन रिचार्ज apps का इस्तेमाल करना जिसके बारे में निचे बताया गया है. सबसे अच्छी बात तो ये है की इन apps का इस्तेमाल करने के लिए भी आपको पैसे नहीं देने पड़ेंगे मतलब ये सभी apps फ्री में उपलब्द हैं.
अगर आप internet पे search करेगे तो आपको फ्री में रिचार्ज पाने के apps का लम्बा लिस्ट मिल जायेगा. लेकिन वो सभी सच नहीं होते क्यूंकि उनमे से कुछ ऐसे apps होते हैं जो एक रूपए तक भी प्रदान नहीं करते.
इसलिए यहाँ पर मैंने उन 10 लोकप्रिय Free Recharge Apps के बारे में बताया है जो अभी trend में हैं जिससे आप रिचार्ज के लिए काफी पैसे कमा सकते हैं.
फ्री मोबाइल रिचार्ज apps को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके जयादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा इसमें कुछ contest और special offer का प्रबंध भी किया जाता है जिसमे आप हिस्सा ले सकते हैं और extra recharges पा सकते हैं.
तो चलिए बिना आपका ज्यादा समय लिए हम बताते हैं की फ्री रिचार्ज कैसे करे?
फ्री रिचार्ज कैसे करे
यहाँ पर 10 best free recharge apps के बारे में बताया गया है जिसे आपको अपने device में डाउनलोड करके इस्तेमाल करना है और आप आसानी से हजारो पा सकते हैं. निचे बताये गए सभी apps बेहतरीन हैं और इन सभी में कुछ ना कुछ खूबी है जो इन्हें एक दुसरे से अलग करती है.
तो आप इन सभी apps को एक एक करके इस्तेमाल कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा फायदा पा सकते हैं. चलिए जानते है फ्री मोबाइल रिचार्ज ऐप्स के बारे में.
1. mCent Browser
mCent एक सबसे पुराना और सबसे श्रेष्ठ फ्री मोबाइल रिचार्ज अप्प है. इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके कम से कम 10,000 रूपए तक कमा सकते हैं. mCent के लिस्ट में मौजूद apps को डाउनलोड करके आप फ्री रिचार्ज पा सकते हैं. प्र
ति app को डाउनलोड करने पर आपको 2-10 रुपये तक प्राप्त हो सकते हैं प्रति सफल refer पर 10 रुपये मिलता है.
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको mCent app में sign up करना है. वहां पर Refer & Earn tab पर जाकर क्लिक करना है और फिर दिए गए referral link को copy कर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है.
जब भी आपका मित्र आपके द्वारा दिए गए code का इस्तेमाल कर इस app को डाउनलोड कर sign up करेगे, कुछ ही मिनटों में आपके account में अपने आप ही 40 रुपये जमा हो जायेंगे. है ना ये app मजेदार?
Download: free
2. Panel station
पैनल स्टेशन survey based वेबसाइट है और वे छोटे-छोटे surveys को पूरा करके 300 रुपये का पेटीएम कैश फ्री दे रहे हैं, इसके अधिकांश उपयोगकर्ता पहले ही इस वेबसाइट से Rs.9000 से अधिक कमा चुके हैं.
Panel station द्वारा यह 2-5 मिनट का survey प्रदान करता है इन surveys को पूरा करने के बाद आपको reward points मिलेंगे. यह reward points money में convert हो जायेंगे. अगर आप 1000 points पाते हैं तो आपको ये points 100 रुपये में convert हो जायेंगे.
Panel status को Google Play store से download कर उसमें sign up करने पर ही 1200 से 1500 reward points मिलते हैं.
Points से कमाए हुए पैसे paytm cash के रूप में मिलता है. Points कमाने के एक महीने के अन्दर ही उसे paytm cash में transfer करना होता है.
Download: free
3. NewsDog
Free recharge apps की हमारी सूची में नया जोड़ NewsDog ऐप है. NewsDog ऐप भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए UC News ऐप की तरह है. आप Newsdog एप्लिकेशन के माध्यम से दिलचस्प समाचार, Fun वीडियो, लोकप्रिय कहानियां हर दिन पढ़ सकते हैं.
इस app में sign up करने पर 2500 coins मिलते हैं जिसका मूल्य 50 रुपये के बराबर होता है. आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे तो आपको 10 से 30 रुपये तक प्रति referal bonus मिलेगा. यहां तक कि आप news पढ़ने और share करने से भी बहुत कमा सकते हैं.
बस आपको ध्यान रहे की app download करने के बाद language select का option मिलेगा वहां पर आपको Hindi भाषा को ही select करना है तभी आपको पैसे मिलेंगे. अगर आप उसमे हर दिन समाचार पढेंगे तो आपको 25 points मिलेंगें और आपको ऐप में डेली चेक-इन करके 20-50 पॉइंट मिलेंगे.
Download: free
4. True Balance
True balance app Play Store में नया है जिसे True caller की कंपनी ने बनाया है. ये भी आपको app के डाउनलोड और शेयर करने पर फ्री रिचार्ज करने के पैसे देता है.
अपने दोस्त को referral link देने के बाद अगर वो इस app में sign up करता है तो आपको तुरंत बाद ही 15 रुपये का शुल्क मिल जायेगा.
ये पैसा आपको भी मिलेगा और आपके मित्र को भी. अगर आप एक दिन में 10 लोगो को refer करते हैं तो आप 50 रुपये आसानी से पा सकते हैं.
आप इसमें सिर्फ refer करके ही नहीं बल्कि कुछ दिए गए offers को पूरा करके भी extra पैसे कमा सकते हैं.
Download: free
5. Earn Talktime
मुझे नहीं लगता की मुझे इसके बारे में कुछ बताने की जरुरत है क्यूंकि इसके नाम में ही लिखा है बात करने के पैसे कमाएं. बस नाम ही काफी है, जी हाँ दोस्तों ये भी एक सर्वोत्तम फ्री रिचार्ज apps में से एक है जहाँ से app हजारो पैसे कमा सकते हैं जिससे की आपका मोबाइल खर्चा आराम से निकल जायेगा.
इस app के home पेज में चित्रित किये गए application को डाउनलोड कर आप 10-100 रुपये तक पा सकते हैं. इसमें मौजूद बहुत से app ऐसे होते हैं जिनको डाउनलोड करने पर आप 100 से ज्यादा पैसे भी आसानी से पा सकते हैं.
बस इतना ही नहीं आप इस app को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके भी 10 रुपये का talktime पा सकते हैं और 120 रुपये प्रति referal पा सकते हैं.
Download: free
6. Ladoo
Ladoo भी एक पुराना और बेहतरीन रिचार्ज app है जहाँ से आप पैसे कमा कर फ्री रिचार्ज कर सकते हैं. भारत में ये app मशहूर है और इसे लाखो लोग रोजाना इस्तेमाल करते हैं.
आपको इसे डाउनलोड और sign up कर इसके offer section में जाना है और कुछ आसान कार्य पूरा करना है जैसे apps डाउनलोड करना, प्रतियोगिता में भाग लेना या विज्ञापन videos देखना.
प्रति app के डाउनलोड करने से आपको 5-10 रुपये मिलते हैं. इस app से आप मोबाइल रिचार्ज के अलावा कोई भी bill भर सकते हैं.
आप ladoo account में से पैसा भेज सकते हैं अपने paytm या Paypal account में, जहाँ पर आप अपने कमाए पैसे से movie की टिकेट खरीद सकते हैं, online shopping कर सकते हैं.
इस app को प्रतिदिन open करके check करते रहे जिससे आपको special offers के बारे में जानकारी मिलती रहे और extra पैसे कमाने के लिए अपने दोस्तों को भी refer करे, प्रति referal पर 40 रुपये तक की राशी मिलती है.
Download: free
7. Slide App
Slide app से Paytm cash कमाने का सबसे बेहतरीन app है. इसमें sign up करते ही आपको 5 रुपये बोनस के रूप में मिलेगा जो मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर otp डाल कर verify करने के बाद ही account में आएगा.
Slide ऐप refer and earn Program चला रहा है जहाँ आप प्रति रेफ़र 15 रुपये कमा सकते हैं. आप इस app से हर दिन 200-300 रूपए कमा सकते हैं और अपने Paytm account में भेज सकते हैं.
Download: free
8. CashBoss
CashBoss से फ्री में मोबाइल रिचार्ज करने का सबसे बढ़िया तरीका है. ये अभी online market में नया है और अपने app के उन्नति के लिए इसमें Refer & Earn की योजना भी मौजूद है.
ये प्रति सफल referral पर 15 रूपए प्रदान करती है. और इसमें हर दिन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है जिसमे हिस्सा लेकर आप बहुत पैसे कमा सकते हैं. आप व्हील को स्पिन करके भी प्रतिदिन 5 रुपये तक कमा सकते हैं.
इस app से कमाए गए पैसे को आप Flipkart और Amazon जैसे Online shopping websites पर shopping vouchers की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Download: free
9.Kapow
Kapow Android और IOS के लिए एक gaming ऐप है जो किसी भी अन्य गेमिंग ऐप से अलग है. यहां आपको बस इस एक ऐप को डाउनलोड करना है और आप कई गेम खेल सकते हैं. यहाँ पर बहुत से गेम मौजूद हैं ताकि आप एक ही खेल खेलने से ऊब न जाएं.
इसमें sign up करने पर 10 रुपये और प्रत्येक referal में 10 रुपये प्राप्त कर सकते हैं. PayTM Wallet में आप तुरंत Redeem कर सकते है. Paytm app के माध्यम से आप रिचार्ज या बिल भुगतान के लिए राशि का उपयोग कर सकते हैं.
इसमें refer करने की कोई सीमा नहीं है तो आप जितना चाहे उतना अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. जब भी आपकी कमाई 50 रुपये तक पहुंचती है तो आप इसे अपने paytm account पर डाल सकते हैं.
Download: free
10. Pocket Money
ये app मुफ्त में पैसे कमाने वाला सबसे बेहतरीन app है. क्यूंकि इसमें पैसे कमाने के तरीके बहुत आसान होते हैं. App के device में install करने पर आप को कुछ ही मिनटों में पैसे account में आ जाते हैं.
इसके कुछ आकर्षक ऑफर का लाभ उठाएं और पॉकेट मनी पर मुफ्त मोबाइल रिचार्ज और पेटीएम कैश, मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं. अब अपने स्मार्टफोन के माध्यम से कमाएं और अपने सभी बिलों का भुगतान करें, टैक्सी की सवारी का लाभ उठाएं, मूवी टिकट बुक करें, दुकान, आदि सभी मुफ़्त में!
अपने दोस्तों को referral link भेज कर इसे डाउनलोड करने को कहिये और आपको प्रति सफल referral पर 25 रुपये प्राप्त होंगे. इसमें हर दिन users को नए नए offers मिलते हैं जिसके जरिये वो ज्यादा से ज्यादा धन राशी जीत सकते हैं.
20 रुपये account में आते ही आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं या फिर अपने paytm account में transfer भी कर सकते हैं. साथ ही इसमें आपको अपने कमाए हुए धन को बैंक में transfer करने का option भी मिलता है.
Download: free
फ्री रिचार्ज करने वाला ऐप्स को इस्तेमाल कैसे करे
1. आप ऊपर बताये गए किसी भी app को अपने Android फ़ोन में install कर लीजिये.
2. उसके बाद इसमें register करने के लिए अपने मोबाइल नंबर से sign up करिए.
3. Sign up के बटन को दबाते ही अपना पर्सनल डिटेल इसमें देना होगा जैसे मोबाइल नंबर, भाषा पास्वोर्ड और country code. इन सभी चीजों को भर कर आगे बढिए.
4. अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर को verify करने के लिए आपके नंबर पर OTP भेजा जायेगा. इस code का use करके मोबाइल नंबर verify कर लीजिये.
5. Verify होने के बाद Log In पर क्लिक करे और अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड देकर पैसे कमाना शुरू कर दें.
6. आपको इनमे जब भी offers या task को पूरा करने को कहा जाये आपको उनहे पूरा जरुर करना है.
7. आप जितने बार अपने task को पूरा करेगे उतने बार आपको extra पैसे मिलेंगे जो अपने आप ही account में जुड़ जाएँगे.
8. आप अपने referral link अपने दोस्तों को देकर बहुत पैसे कमा सकते हैं. जितने लोग आपके referral link से उन apps को डाउनलोड करेगे उतना ज्यादा पैसा आपको मिलेगा.
ये थी फ्री रिचार्ज कैसे करे की पूरी जानकारी हिंदी में. अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाने में interested हैं तो ऊपर बताये गए 10 फ्री रिचार्ज ऐप्स के जरिये आसानी से पैसे कमा सकते हैं और मोबाइल रिचार्ज करने की महंगाई से छुटकारा पा सकते हैं.
अगर आपको इन apps के अलावा भी कोई दूसरा फ्री रिचार्ज app मालूम है जो बहुत बढ़िया service प्रदान करते हैं तो बेझिझक हमें कमेंट कर उसके बारे में बताइए. मुझे उम्मीद है की आपके लिए ये article मददगार रहा होगा.
Great info thanks for Sharing this Article Sabina mam
thank you manish..
Recharge ho ga ya ni
Mai update kar dungi uske baad try kariyega.
Thanks you
very nice mam
very nice post lekin isme se jada tar apps abhi work nahi kar rahi lekin apne jitne bhi apps bataye he wo sab trusted apps hai thank you
maine bhi apko dekh kar ek chota sa blog banaya he plz ek baar jarur dekhna https://kaisekaretricks.blogspot.com
shukriya…
I am so like
Thanks mam very nice mere sare dost isme se kisi na kisi app ko istemal Kar rahe hai………………. Thank you very much
you are welcome..
nice apps
thanks…
I’ve been using TrueBalance App over the past 3 months and when it comes to cashback offer, it works excellent for me. Thank you
My Pleasure..
Mam . Thank you so much . I installed amulyam app . Please give us more tricks . Very youtubers are fake . But you are great. Good job👍
Thanks Podma…
mam, maine sare sare app install kiye hai lekin task complete karne ke baad paise nahi de rahe hai mera balance abhi tak zero hi hai . all apps are fake. mera 1.5gb waste ho gaya isme
kya help chahiye
जिओ फोन के लिए कोई पैसा कमाने का एप्प हे क्या प्लीज जवाब देना
Mereko free teacher katana hi
Jio phone se pesa kamane ka tarika0
Hi
Hume free recharge karne ka koi information mil sakta ha ki nahi Hume koi app btaye Jo free me recharge ho sake
Inme jo apps bataye gaye hain unhe try karke dekhiye.
jio phone me jio recharge kaise kare iske bare me bataye
Sure…
2nd is so off do
nice
Jio phone me free recharge karana hai
Jio coupan ka code batay 185 ka
Free mobile recharge karo
Free recharge mujko kardo please bilkul net nahi hai bhai kar do
Pradeep Kumar
Very good
Very good
Nice
Panels yadon ka refer kod kya h