Paytm कैसे Use करे पैसे डालने और प्राप्त करने के लिए

10

आज के इस लेख में Paytm कैसे use करे के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है. अगर आप अभी तक Paytm का इस्तेमाल नहीं किये हैं तो यहाँ से आपको इसे इस्तेमाल करने की प्रक्रिया के बारे में पता चल जायेगा.

2016 में हुए नोटबंदी के बाद से देश भर में cash की कमी हो गयी थी जिसके कारण सभी लोगों ने online payment करना शुरू कर दिया और तबसे ही online payment की सुविधा देने वाले apps की लोकप्रियता बढती जा रही है.

उस वक़्त उनमे से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाना वाला app था Paytm. ये app लाखों भारतीयों को आसानी से कम समय में पैसे transfer करने की सहूलियत प्रदान करता है वो भी बिना कोई extra charges लिए. धीरे धीरे हमारा देश डिजिटल बन रहा है जिसका सहयोग हमारे प्रधानमंत्री जी भी कर रहे हैं.

आज कल लगभग सभी दुकानों, malls और restaurants में Paytm से पैसे accept किये जा रहे हैं जिससे आपको नगद पैसे भी नहीं देने पड़ते और भुगतान भी चंद सेकंड्स में हो जाता है.

ये सब संभव हो पा रहा है Paytm के वजह से. अगर आपको Paytm का इस्तेमाल करना नहीं आता तो इसमें आपकी मदद हम इस लेख से करेंगे. लेकिन Paytm app कैसे use करें इसके बारे में जानने से पहले Paytm क्या है ये जान लेते हैं.

Paytm क्या है?

Paytm भारत का सबसे बड़ा online mobile payment मंच है जिसकी शुरुआत 2010 को Delhi में हुआ और इसे One97 Communications नामक कंपनी चला रही है.

paytm kaise use kare hindi

शुरुआती दौर में ये सिर्फ online रिचार्ज और bill भरने के लिए इस्तेमाल किया जाता था लेकिन आज के समय में आप इसका इस्तेमाल हर एक कामों के लिए कर सकते हैं जैसे shopping, payment, money transfer इत्यादि.

Paytm RBI द्वारा approved app है और इसके security के लिए ये Paytm verisign-Certified 128 Bit technology का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे आपका personal data और wallet से पैसे चोरी नहीं हो सकता यानि ये पूरी तरह से सुरक्षित है. इसलिए आज इस app का इस्तेमाल लगभग 150 million लोग कर रहे हैं.

अगर आप आपने परिवार से दूर रहते हैं या फिर किसी को पैसे भेजना है तो फिर Paytm से आप ये सभी कार्य कर सकते हैं क्यूंकि इस app के माध्यम से एक user दुसरे user को अपने debit card, credit card, netbanking या सीधे बैंक account से ऑनलाइन पैसे उनके बैंक account या wallet में transfer कर सकते हैं.

Paytm Wallet क्या है?

Paytm एक डिजिटल wallet है जहाँ आप अपने पैसे रख सकते हैं और इसका इस्तेमाल money transfer और payment करने के लिए कर सकते हैं.

Paytm अपने users को उनके बैंक account से इसके inbuilt Paytm wallet में debit card, credit card या netbanking के द्वारा पैसे transfer करने की अनुमति देता है जिससे users आगे जाकर बहुत से जगहों पर किसी भी तरह का bill बिना cash के भर सकते हैं जैसे Petrol Pumps, किराने के दुकान, restaurants, multiplexes, shopping malls, hospitals और भी कई जगहों पर जहाँ व्यापारी Paytm से पैसे transfer करने की सुविधा प्रदान करता है.

इसके अलावा आप online bill भी भर सकते हैं जैसे mobile रिचार्ज, DTH रिचार्ज, gas bill, electricity bill, online shopping, bus, train and flights ticket booking, cab booking, hotel booking इत्यादि.

Paytm wallet का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें account बनाना होता है और wallet में पैसे transfer करना होता है. RBI ने प्रत्येक व्यक्ति के wallet की सीमा को Rs.10,000 प्रति माह रखा है.

लेकिन अगर कोई user इसकी सीमा को बढ़ाना चाहता है तो उसे अपने account को KYC में verify करवाना पड़ेगा जिससे wallet में उसकी धन राशि की सीमा Rs.10,000 से बढ़कर 1 lakh प्रति माह हो जाएगी.

Paytm wallet का उपयोग हम दो तरह से कर सकते हैं, ये mobile application के साथ साथ उसके website में भी उपलब्द है जिससे की users अपने हिसाब से इस app का इस्तेमाल mobile app से या website से कर सकते हैं.

आप इन दोनों में से किसी भी Platform को चुन कर अपने wallet account को access कर online transactions कहीं भी और कभी भी कर सकते हैं.

Paytm का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक smartphone या laptop होना चाहिए और उसमे internet connection भी मौजूद रहना चाहिए क्यूंकि ये app internet द्वारा ही काम करता है.

अधिकतर लोगों के पास Android device है इसलिए मै इस device में Paytm app का उपयोग कैसा करने है वो बताउंगी.

Paytm app से आप न केवल पैसे transfer या mobile रिचार्ज कर सकते हैं बल्कि आप यहाँ पर online shopping भी कर सकते हैं.

इस app में हर वो चीज उपलब्ध है जो आपको दुसरे e-commerce website में मिल जाता है. लेकिन Paytm से shopping करने की ख़ास बात ये है की आपको हर shopping पर कुछ cash back मिलेगा जो आपके wallet में जमा हो जायेगा.

इसके साथ साथ इस app में आपको बहुत से discount offers और Promo codes भी प्राप्त होंगे जिससे आप काफी बचत कर पाएंगे. तो चलिए अब बिना देरी के आपको बताते हैं की Paytm app और Paytm कैसे use करते हैं.

Paytm कैसे चलाये

paytm kaise use karte hai

Paytm app का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले उसमे account बनाना होगा. उसकी प्रक्रिया के बारे में मैंने निचे बताया है.

1. सबसे पहले अपने device में Paytm app को डाउनलोड कर install कर लें.

2. Install हो जाने के बाद app को खोलें. app खुलते ही आपके सामने जो सबसे पहला विकल्प आएगा वो होगा भाषा चुनने का. अपनी सुविधा के अनुसार एक भाषा चुन लें.

3. अगला step रहेगा log in करना. अगर आप पहले से ही इसके user हैं तो अपना user id और password देकर login कर लीजिये और अगर आप नए हैं तो आप उसमे नया account बना सकते हैं.

4. Paytm app में account बनाने के लिए आप उसमे अपना mobile नंबर डालें उसके बाद password डालें. आपका password कम से कम 8 digit का होना चाहिए और alphanumeric और symbols का उपयोग भी होना चाहिए जैसे “S@bina92”, इसमें आपका नंबर भी है, letter भी है और symbol भी है.

5. password देने के बाद आप अपने इच्छा अनुसार email id भी दे सकते हैं. यहाँ पर email id इसलिए देते हैं ताकि आप इस app से जो भी transactions करें तो उसका सारा details आपके email id पर भेज दिया जाता है.

6. उसके बाद निचे “Sign up” वाले option पर क्लिक कर लें. अब आपके द्वारा दिए गए mobile नंबर पर एक otp आएगा जो 6 digit का code रहेगा. इसे आपको “Enter OTP” वाले box में डालना है और निचे Done पर tap करना है.

OTP डालने के बाद account में आपका mobile नंबर verify हो जायेगा और यहाँ आपका account बन्ने का प्रक्रिया समाप्त हो जायेगा यानि आपका account बन गया.

Account बना लेने के बाद अब आपको Paytm wallet app का इस्तेमाल करना है जिसके लिए आपको उसमे पैसे डालना है. तो चलिए उसके बारे में जानते हैं की Paytm wallet में पैसे कैसे डालें?

Paytm Wallet में पैसे कैसे डाले

1. Paytm app को खोलें और उसमे login करें.

2. App के home screen पर “Add Money” का विकल्प दिखाई देगा उसपे tap करें.

3. उसके बाद उसमे जितना आप amount डालना चाहते हैं उतना enter करें. पर ध्यान रहे की उसमे पैसे डालने की सीमा केवल Rs. 10000 है यानि की आप Rs. 10000 से कम या उसके जितना ही amount डाल सकते हैं. उसके बाद निचे Add Money पे क्लिक करें.

4. उसके बाद आपको payment option select करना है जहाँ से आप अपने wallet में पैसे डालना चाहते हैं जैसे- debit card, credit card, net banking या UPI.

5. उसके बाद अपने बैंक या card का सारा डिटेल भरे जैसे card number, expiry date और CVV (card के पीछे रहता है). सभी details ध्यान से भरें और निचे “Pay now” पर क्लिक करें.

6. इसके बाद आपके बैंक account के registered नंबर पर otp आएगा उसे box में भर कर submit कर दें. इसके बाद आपके बैंक account से Paytm wallet में पैसे transfer हो जायेगा.

पैसे transfer हो जाने के बाद आपके screen पर एक message आएगा की आपका पैसा wallet में add हो गया है. आपके wallet में पैसा add हुआ है या नहीं ये देखने के लिए आप home screen पर Passbook वाले विकल्प पर tap करें आपको उसमे add हुआ amount दिख जायेगा.

Paytm से पैसे कैसे भेजें

अगर आपको किसीको पैसे transfer करना है या किसी का भुगतान भरना है तो आप ये काम आसानी से कर सकते हैं वो भी बिना extra पैसे दिए, app जितना चाहे उतना payment इस app के जरिये कर सकते हैं आपको extra charges देना नहीं पड़ेगा.

दो तरीके से पैसे भेज सकते हैं और पैसे प् भी सकते हैं- एक mobile नंबर से और दूसरा QR code से.

QR Code से Paytm से Payment कैसे करे

1. सबसे पेहले Paytm app खोलें. अगर login करने के लिए केह रहा है तो login कर लें. अगर आप हर दिन इस app का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको बार बार login करने को नहीं कहेगा.

2. पैसे भेजने के लिए app के home screen पर “Pay or Send” option पर tap करिए. और पैसे प्राप्त करने एक लिए “Accept payment” option पर tap करिए.

3. जिनको आपको पैसे भेजना है उनका QR code अपने phone से scan कर लीजिये या जिनसे आपको पैसे प्राप्त करना है उनको अपना QR code देकर scan करवा लीजिये.

4. scan करने के बाद जितने पैसे आपको भेजना या प्राप्त करना है उतना amount भर दीजिये.

5. फिर “Pay” बटन या “receive” बटन पर क्लिक कर लीजिये

6. पैसे भेजने या प्राप्त करने के बाद आपको screen पर order summary का डिटेल मिल जायेगा जिसमे आपको पैसे किससे प्राप्त हुआ या आपने किस व्यक्ति को पैसे भेजा उसका नाम और भुगतान किया गया पैसा दिखेगा.

Mobile नंबर से Paytm में पैसे कैसे भेजे और प्राप्त कैसे करे

1. Paytm app खोलें.

2. पैसे भेजने के लिए app के home screen पर “Pay or Send” option पर tap करें और प्राप्त करने के लिए “Accept payment” वाले option पर tap करें.

3. उसके बाद “Mobile number” वाले option को चुने और जिसे आपको पैसे भेजना है उस Paytm user का Paytm account में registered नंबर को डालें और पैसे प्राप्त करने के लिए user को अपना Paytm account में registered वाला नंबर भरने के लिए दें.

4. पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए amount डालें.

5. नंबर डालने और पैसे भरने के बाद “Pay” या “Receive” वाले option पर क्लिक करें. उसके बाद आपके screen पर एक pop up box आएगा जिसमे mobile नंबर confirm करने के लिए पूछा जायेगा उसे confirm कर आगे बढें.

6. पैसे भेजने या प्राप्त करने के बाद आपको screen पर order summary का डिटेल मिल जायेगा जिसमे आपको पैसे किससे प्राप्त हुआ या अपने किस व्यक्ति को पैसे भेजा उसका नाम और भुगतान किया गया पैसा दिखेगा.

Paytm Account से Bank Account में पैसे कैसे भेजे

Paytm user अपने account में आये पैसे को अपने bank account में चुटकी में transfer कर सकते हैं. ये सुविध उनके लिए बहुत ही उपयोगी है जो अपना व्यापार के पैसे Paytm के जरिये प्राप्त करते हैं.

वो पैसे सबसे पहले Paytm wallet में आते हैं उसके बाद आप वहां से अपने bank account में transfer कर सकते हैं. bank account में पैसे transfer करने की प्रक्रिया के बारे में निचे बताया गया है-

1. Paytm app खोलें.

2. App के home screen पर “Passbook” वाले option पर tap करें.

3. आपके Paytm account में कितना पैसा है वो आपको दिखाई देगा और उसके निचे “Send Money to bank” का option रहेगा उसे select कर लें.

4. अगले step में आपको total balance के right side में “Transfer” का option मिलेगा उसपर tap करें.

5. उसके बाद अपना bank account का details भर दें जैसे bank account number, खाताधारक का नाम और IFSC code. उसके बाद आपको Paytm account से जितने पैसे बैंक account में भेजना है उतना रासी भरें.

6. Bank का डिटेल भरने के बाद “proceed” बटन पर tap करें. आगे आपको आपके बैंक का details के साथ साथ धन राशी दिखाई देगा. उसे अच्छे से देख लें और “I Confirm” पर tap कर लें फिर proceed बटन पर क्लिक करें.

7. अगले step में आपके registered mobile नंबर पर otp आएगा जिसे आपको निर्धारित box में भरना है. उसके बाद आपका पैसा transfer हो जायेगा.

8. Transaction पूरा हो जाने के बाद screen पर एक message आएगा की आपका पैसा Paytm account से बैंक account में transfer हो गया है.

Paytm Promo Code कैसे use करे

हम जब भी कोई चीज Paytm से खरीदते हैं या रिचार्ज करते हैं तो हमें वहां से cash back भी मिलता है और कभी कभी Promo code के इस्तेमाल से shopping करने पर discount भी मिल जाता है.

Paytm Promo code या coupon code एक code जैसा रहता है जिसका इस्तेमाल हम Products का discount या offers को पाने के लिए transactions करते वक़्त इस code को apply करते हैं.

इससे हम अपना काफी पैसा बचा भी सकते हैं. Paytm के हर section में आपको हर दिन नया नया Promo code मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप अपने जरुरत के हिसाब से कर सकते हैं.

जैसे की अगर आपको Paytm app से mobile number रिचार्ज करना है तो आप Paytm के home screen से ‘mobile prepaid’ वाले option को choose करिए उसके बाद आपका एक page खुलेगा जहाँ आपको mobile नंबर देना है, उसका operator भरना है और amount डालना है.

उसके बाद आपको निचे ‘proceed to recharge’ का option दिखेगा जिसके ठीक निचे ‘offers’ का tab रहेगा उसपर tap करने से आपको बहुत सारा Promocode मिलेगा जिसका उपयोग कहाँ और कब करना है वहां से आपको पता चल जायेगा.

Promo code का validity कुछ समय या कुछ दिन के लिए ही रहता है, उसी समय के अन्दर आप Promocode का use करेंगे तभी आप इसका लाभ उठा पाएंगे.

Promo code कुछ इस तरह से होते हैं-

Rs. 50 cashback for new user
Code: NEW50 (minimum amount : Rs.100)

इसका मतलब है की अगर आप Paytm के नए user हैं और पेहली बार यहाँ से mobile रिचार्ज कर रहे हैं, वो भी कम से कम 100 रुपये के शुल्क या उससे अधिक का और आप इस code NEW50 को apply करते हैं तो आपको रिचार्ज करने के बाद 50 रुपये cashback मिलेगा जो आपके wallet में add हो जायेगा.

चलिए अब जानते हैं की Paytm में Promocode का use कैसे करें

1. सबसे पहले Paytm app खोलें. अगर app नहीं है तो Paytm.com पर जायें.

2. उसमे number और password दे कर login करें.

3. अब mobile रिचार्ज करने के option को choose करें. उसके बाद उसमे जिस नंबर पर रिचार्ज करना है वो नंबर डालें, operator choose करें और जितना का रिचार्ज करना है उतना amount डालें.

4. उसके बाद निचे “proceed to recharge” पर tap करें.

5. एक नया page खुलेगा जहाँ आपको आपका mobile नंबर दिखाई देगा उसके निचे “Have a promo code?” लिखा हुआ रहेगा. उस पर क्लिक कर promo code डालें.

6. फिर proceed to pay option पर क्लिक करें उसके बाद आपको payment कैसे करना है उस option को choose करें जैसे credit card, debit card और net banking.

7. choose करने के बाद बैंक details भर लें. फिर आपके बैंक account में registered नंबर पर otp जायेगा उसे box पर भर कर proceed करें.

8. आपके mobile नंबर पर रिचार्ज होने के बाद कुछ ही समय में cashback मिल जायेगा.

Note: किसी भी तरह का promo code apply करने से पहले उसका rule और terms & condition अच्छी तरह से पढ़ लें.

Paytm से रिचार्ज कैसे करे

1. अपने mobile में Paytm app खोलें.

2. App के home screen पर आपको Mobile Prepaid का option मिलेगा उस पर क्लिक कर लें.

3. उसके बाद जिस नंबर पर रिचार्ज करना है वो नंबर डालें. उसका operator अपने आप ही current operator वाले box में आ जायेगा.

4. उसके बाद निचे Amount वाले box में कितने का रिचार्ज करना है वो राशी डालें.

5. उसके बाद आपको निचे Fast forward का check box दिखेगा उस पर tap कर लीजिये और proceed to pay option पर क्लिक कर लीजिये.

6. उसके बाद आपके screen पर भुगतान करने के लिए बहुत से विकल्प आयेंगे जैसे debit card, credit card, net banking, upi इत्यादि. इनमे से कोई भी एक विकल्प चुन कर आप भुगतान कर सकते हैं.

7. अगर आपका बैंक account net banking या upi app से link होकर नहीं है तो आप अपने debit card से भुगतान कर सकते हैं.

8. Debit card से भुगतान करने के लिए आपको अपने card का 16 digit वाला number, card holder का नाम, card का expiry date और CVV नंबर जो card के पीछे 3 digit का रहता है ये सभी डिटेल डाल कर proceed बटन पर क्लिक कर लें.

9. उसके बाद आपके बैंक account से link हुए mobile नंबर पर एक otp जायेगा जिसे आपको Enter OTP वाले box में भर कर submit बटन पर क्लिक करना है.

10. उसके बाद आपके paytm screen पर और रिचार्ज के लिए दिए गए नंबर पर payment successful का message आएगा जिससे आपको पता चल जायेगा की आपका mobile नंबर रिचार्ज हो गया है.

Paytm की KYC कैसे करे

KYC का fullform होता है “Know Your Customer”, ये RBI द्वारा शुरू किया गया identification process है जहाँ पर customer को अपना प्रमाण देने के लिए identity proof के तौर पर aadhaar card, pan card, voter card इत्यादि documents देना पड़ता है.

इन documents को देने के बाद Paytm verify करती है उसके बाद users को इसके सभी services का इस्तेमाल करने की अनुमति देता है. Paytm में KYC के लिए apply करने के बाद आप अपने wallet की limit को बढ़ा सकते हैं.

अगर आपको नहीं पता की wallet की limit को बढ़ाने के लिए आपको क्या करना है तो मै यहाँ आपके लिए step by step प्रक्रिया ले कर आई हूँ जिसके मदद से आप Paytm में kyc पर register कर पाएंगे.

1. सबसे पहले अपने mobile में Paytm app खोलें.

2. home screen पर आपको “Paytm KYC” का option मिलेगा उसपर क्लिक करें.

3. आपका एक page खुलेगा जहाँ “Complete your KYC” लिखा रहेगा. यहाँ आपको उसके फायेदे के बारे में बताया गया रहेगा. उसके ठीक निचे proceed का option मिलेगा उस पर क्लिक करें.

4. उसके बाद अगले screen पर आपको अपना aadhaar card का number भरना है और aadhaar card में जो नाम है वो name वाले box में लिखना है. फिर “I Agree” वाले option को select कर proceed option पर क्लिक कर लें.

5. उसके बाद आपके aadhaar card से link हुए नंबर पर otp जायेगा उस code को आपको “Enter OTP” वाले box में भरना है और verify वाले बटन पर क्लिक कर लें.

6. Verify करने के बाद आपके screen पर आपके aadhaar card का डिटेल आ जायेगा. उसे check कर लें अगर सब सही है तो “Yes it’s true” वाले option पर क्लिक कर लें.

7. उसके बाद आपको फिर से additional डिटेल माँगा जायेगा जैसे

  • Marital status (वैवाहिक स्थिति)
  • Profession (व्यवसाय)
  • Father’s Name (पिता का नाम)
  • Mother’s name (माँ का नाम)
  • Do you have PAN? (क्या आपके पास PAN है)
  • Correspondence Address (घर का पता). अगर आपका correspondence address वोही है जो

आपके aadhaar card में है तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर.

इन सभी details को सही सही भरें और निचे “I declare” वाले checkbox पर क्लिक कर “SUBMIT” बटन पर tap करें.

8. submit करने के बाद आपको screen पर एक message दिखेगा की आपका Paytm account KYC से link हो गया है. मतलब अब आप kyc के member बन गए हैं.

Paytm App का balance या transaction history कैसे check करें?

Paytm users अपने Paytm wallet में कभी भी बैलेंस देख सकते हैं. वे app पर अपने पिछले लेनदेन को भी देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए, Paytm user को बस नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करना होगा:

  1. सबसे पहले Paytm app खोलें.
  2. App के Home Screen पर जायें और Passbook वाले option पर क्लिक कर लें.

Passbook पेज पर, आप अपने Paytm balance के साथ-साथ पिछले लेन-देन को देख सकते हैं जो आपने app का उपयोग करके किया था. Passbook आपको Paytm के माध्यम से भुगतान किए गए और प्राप्त किए गए पैसे का transaction summary दिखाती है. Paytm passbook उस समय के लेनदेन सारांश को भी दिखाता है जब आपने Paytm खाते में पैसे जोड़े थे.

आज आपने क्या जाना

मुझे उम्मीद है की आपको ये लेख “Paytm कैसे use करे?” पसंद आएगा और इससे जुड़े सभी चीजें समझ में भी आया होगा.

Paytm का इस्तेमाल करते वक़्त या transaction करने के बाद आपको कोई भी तकलीफ हो तो आप Paytm के customer care से इस नंबर पर बात कर सकते हैं (0120 3888 388) या फिर आप उन्हें email भी कर सकते हैं ([email protected]).

इस लेख से जुड़े और भी कोई सवाल आपके मन में हो तो आप निचे comment करके पूछ सकते हैं.

Previous articleछठ पूजा का इतिहास एवं व्रत विधि
मैं एक कहानी लेखिका हूँ, जो अपनी विचारधारा को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करने में विश्वास रखती हूँ। मेरी कहानियां जीवन के विभिन्न पहलुओं को छूने का प्रयास करती हैं।

10 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here