WhatsApp डाउनलोड करना है, कैसे करे?

0

क्या आपको WhatsApp डाउनलोड करना है, कैसे करे? आज कल मेसेज कौन भेजता है. मुझे वो दिन याद है जब हम मेसेज पैक बलवा कर मेसेज भेजा करते थे. पर अभी का दुनिया पूरी तरह से इन्टरनेट के जकड में आ गया है.

अभी हम अपने दोस्तों को, या फिर अपनी फॅमिली members को किशी खाश मौके पे wish करने के लिए इस्तमाल करते है Instant Messenger को. ये एक ऐसा app है, जो मेसेज के साथ साथ फोटोज, वीडियोस, स्सोंग्स को आसानी से पहुंचा देता है; वो भी हमारे इन्टरनेट कनेक्शन का उपियोग करके.

दुनिया का सबसे पोपुलर Instant Messenger है WhatsApp. आज के इस लेख में हम बात करेगे WhatsApp के बारे में और उसके कुछ महत्वपूर्ण Features और Security के बारे में जिसके लिए आज WhatsApp सभी लोगों के smartphones में अपनी जगह बनाये रखा है. इसी के साथ हम ये भी जानेगे की वाट्सएप डाउनलोड कैसे करे.

WhatsApp क्या है?

WhatsApp एक अनेक गुणों से भरपूर और features की भरमार से बना app है जिसके जरिये users अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों से दूर रहकर भी जुड़ सकते हैं.

WhatsApp भी एक आम traditional messenger service की तरह होता है जिसमे हम अपने mobile contacts को message भेजते हैं लेकिन इसके अलावा भी कई सारे काम हम WhatsApp के जरिये कर सकते हैं जैसे फोटो भेजना, गाने भेजना, video भेजना, video calling इत्यादि.

WhatsApp Download Karna Hai

WhatsApp internet की द्वारा चलता है जिसके वजह से इसका खर्च आम message भेजने के खर्च से कम रहता है. WhatsApp पुरे विश्व में प्रचलित है और इसके एक अरब (1 billion) से भी ज्यादा users हैं जिसके लिए ये market में सबसे बड़ा messenger app बन गया है.

इसके unique features जैसे group chatting, voice message और location sharing के वजह से WhatsApp युवाओं में बहुत ही मशहूर है. WhatsApp में “end-to-end encryption” का बेहतरीन features भी मौजूद है जो इसे एक secure app बनता है, जिससे आपके messages, Photo, videos और अन्य सभी data को कोई भी दूसरा व्यक्ति देख नहीं सकता, यहाँ तक की खुद WhatsApp भी आपके data को नहीं देख सकता.

WhatsApp app का इस्तेमाल सभी devices में और अलग अलग Platforms में भी किया जा सकता है जैसे Android, Windows और iOS. इसका इस्तेमाल web और computer में भी किया जाता है.

आप आसानी से अपने सारे chats को computer के साथ sync कर सकते हैं, उसके लिए आपको WhatsApp के website में जाकर अपने computer में desktop version डाउनलोड करना होता है. WhatsApp web का इस्तेमाल करने के लिए आप web.whatsapp.com में जाकर use कर सकते हैं. इसकी पूरी जानकारी मैंने निचे बताई है.

क्या आपको पता है के डाउनलोड कैसे करे?यहाँ तक आपने जाना की WhatsApp क्या है. अब मै आपको बताउंगी की इस popular app का इस्तेमाल कैसे करना है. इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको उसे डाउनलोड करने की आवश्यकता है. तो चलिए जानते हैं WhatsApp डाउनलोड कैसे करते है?

व्हाट्सएप्प डाउनलोड करना है, कैसे करे?

WhatsApp Kaise Download Kare

WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए आपके पास smart phone या tablet का होना जरुरी है जिसमे sim card का उपयोग हो उसके साथ उसमे internet connection भी मौजूद हो. ये app user के फ़ोन नंबर का इस्तेमाल कर user के लिए इसमें account बनाता है इसके लिए user को फ़ोन नंबर से sign up करना बहुत ही जरुरी है.

इसका बाद आपका next है इस app को डाउनलोड करना जिसके प्रक्रिया के बारे में मैंने निचे बताया है. उससे पहले ये जरुर पढ़े के फ्री रिचार्ज कैसे करे.

Android Device में WhatsApp डाउनलोड कैसे करे

1. सबसे पहले अपने device के Play Store में जायें और WhatsApp टाइप कर search बटन पर क्लिक करे.

2. उसके बाद आपको WhatsApp का logo दिखेगा उसमे क्लिक करके install बटन पर Press कर लीजिये. आपके device में WhatsApp install हो जायेगा.

3. App install हो जाने के बाद sign up करना है उसके लिए आपको वहां अपना नाम देना है और अपना फ़ोन नंबर enter करना है.

4. नंबर देने के बाद आपके फ़ोन में एक text message आएगा जिसमे confirmation code दिया गया होगा.
उस code को आपको app में जाकर enter करना है तो आपके account में आपके द्वारा दिया गया फ़ोन नंबर सही है या नहीं confirm हो जायेगा.

5. Code enter कर लेने के बाद आपका account create हो जायेगा फिर आप वहां पर अपना Profile Pic सेट कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ chat करना भी शुरू कर सकते हैं.

iOS में WhatsApp डाउनलोड कैसे करे

1. सबसे पहले अपने iOS device में iPhone’s App Store खोलें.

2. उसके बाद आपको bottom-right corner में search box दिखेगा उसपर आप tap कर WhatsApp लिख कर search icon में क्लिक कर लें.

3. Type करने के बाद आपको WhatsApp का हरे रंग का logo दिखेगा उसके ठीक right side में “GET” icon होगा उस पर क्लिक करना है.

4. क्लिक करने के बाद आपको “Install” का option bottom में दिखाई देगा उस पर भी क्लिक कर लें.

5. कुछ ही पल में आपके device में WhatsApp install हो जायेगा. उसके बाद आपको जो भी details पूछा जायेगा आपको भरते हुए आगे बढ़ना है. बस उसके बाद आप आसानी से WhatsApp use कर सकते हैं.

Windows Phone में WhatsApp डाउनलोड कैसे करे

1. अपने device के Windows Phone Store में जायें और search bar में WhatsApp type करे.

2. आपको WhatsApp का logo दिखेगा उसके निचे लिखा होगा “Get the app”. आपको उस icon पर क्लिक करना है.

3. WhatsApp install हो जायेगा उसके बाद आपके screen पर ‘Terms and Conditions’ का pop-up box दिखेगा आपको निचे जाकर “Agree” बटन पर क्लिक कर next में जाना है.

4. Next में आपको आपका country code और mobile नंबर पूछा जायेगा आपको वो enter करना है.

5. उसके बाद आपके दिए गये नंबर पर एक verification code आएगा उस code को आपको enter करना है. उसका बाद आपका नंबर verify हो जायेगा और आप WhatsApp use कर सकते हैं.

Desktop में WhatsApp डाउनलोड कैसे करे

1. अपने desktop के किसी भी browser में जाकर आप www.whatsapp.com/download type कर enter दबाएँ.

NOTE: अपने computer में WhatsApp का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने smartphone में पहले से ही WhatsApp को डाउनलोड कर sign in करना अनिवार्य है. एक बार आप अपने desktop के browser से WhatsApp डाउनलोड करने की link को search करेगे तो WhatsApp अपने आप ही ये पता लगा लेगा की आपके desktop में कौनसा OS इस्तेमाल किया जा रहा है.

2. Enter करने के बाद एक पेज खुलेगा जहाँ आपको डाउनलोड का option दिखाई देगा. Screen के ठीक निचे हरे रंग का बटन होगा जिसमे “Download for Windows” या “Download for iOS” लिखा होगा उसपर क्लिक करना है.

3. क्लीक करते ही WhatsApp डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा. आपका file Windows 10 OS के लिए “WhatsAppsetup.exe” और Mac के लिए “WhatsApp.dmg” format में डाउनलोड होगा.

4. Windows में डाउनलोड हो जाने के बाद आपको उस file को desktop के downloads वाले section में जाकर WhatsAppSetup वाले icon पर double-click कर install करना है.

Mac OS वाले desktop में downloads वाले section में जाकर WhatsApp.dmg file पर double-click कर उस icon को Application वाले folder में जाकर drag करना है, उसके बाद WhatsApp अपने आप ही वहां install हो जायेगा.

5. अपने desktop में install करने के बाद अपने phone के WhatsApp app पर जाइये home screen के three dots वाले icon पर क्लिक करिए वहां आपको “WhatsApp Web” का option दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करने पर “QR Code” दिखेगा उसको desktop के QR code वाले screen पर ले जाकर scan करना है.

आपका mobile का WhatsApp account का detail अपने app ही desktop पर register हो जायेगा. उसके बाद आप अपने desktop पर WhatsApp use करना शुरू कर सकते हैं.

Web में WhatsApp का इस्तेमाल कैसे करे

Web में WhatsApp का इस्तेमाल कैसे करे

Web में WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने computer के web browser में जाकर web.whatsapp.com type करना है. screen पर आपको एक square में black-and-white में QR code दिखाई देगा.

उस QR code से आपके device के QR code के साथ scan करना होगा आपका account वहां पर sync हो जायेगा, उसके बाद आप web में WhatsApp का इस्तेमाल कर पाएंगे.

Android Device से QR Code कैसे Scan करे

1. अपने device में WhatsApp खोलें और home screen के top right corner पर तिन dots वाले icon पर tap करे.

2. वहां पर आपको WhatsApp Web वाले option पर tap करना है उसके बाद आपका QR scanner वाला page खुल जायेगा. उसके बाद आपको “OK, GOT IT” वाले option पर क्लिक करना है.

अपने computer के web browser में WhatsApp web के page में QR code लाने के लिए आपको “plus” वाले symbol पर क्लिक करना जरुरी है.

3. उसके बाद आपको device के QR scanner को आपके computer के QR code वाले screen के सामने ले कर जाना है वहां पर device का QR code scan होगा. अपने phone को कम से कम एक पैर की दुरी में computer screen के सामने रखना है.

4. QR code scan होने के बाद थोड़ी देर प्रतीक्षा करे उसके बाद आपका messages और conversation आपके mobile से computer में sync हो जायेगा. अब आप web में WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं.

iPhone से QR code कैसे Scan करे

1. WhatsApp खोलें और home screen के bottom-right corner में settings वाले icon पर tap करे.

2. WhatsApp Web/Desktop वाले option पर tap करे और और आपका QR scanner वाला page खुलेगा. आपको “OK. Got it.” पर क्लिक करना है.

3. उसके बाद आपके computer के web browser में आपने जो WhatsApp web का page खोल रखा है उसमे आपको पहले “Scan QR Code” वाले option पर क्लिक करना है जो screen के बिच में लिखा हुआ रहेगा.

4. उसके बाद आपको device के QR scanner को आपके computer के QR code वाले screen के सामने ले कर जाना है वहां पर device का QR code scan होगा. अपने phone को कम से कम एक पैर की दुरी में computer screen के सामने रखना है.

5. QR code scan होने के बाद थोड़ी देर प्रतीक्षा करे उसके बाद आपका messages और conversation आपके mobile से computer में sync हो जायेगा. अब आप web में WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Windows Phone से QR code कैसे scan करे

1. अपने phone में WhatsApp खोलें और home screen के bottom-right corner पर three dots वाले icon पर क्लिक करे.

2. Menu से WhatsApp Web वाले option पर tap करे QR scanner वाला page खुल जायेगा.

3. उसके बाद आपको device के QR scanner को आपके computer के QR code वाले screen के सामने ले कर जाना है वहां पर device का QR code scan कर लें.

4. QR code scan होने के बाद थोड़ी देर प्रतीक्षा करे उसके बाद आपका messages और conversation आपके mobile से computer में sync हो जायेगा. अब आप web में WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं.

WhatsApp के Features in hindi

WhatsApp के features इतने अदभुत और अनोखे हैं जिसके उपयोग से आप सारा काम आसानी से message भेजकर कर सकते हैं जैसे जरुरी documents send करना, video send करना, Payment send करना इत्यादि. तो चलिए उन सभी features के बारे में अच्छे से जान लेते हैं.

1. Text

WhatsApp का user interface इतना simple है की कोई भी व्यक्ति जो पहली बार इस app का इस्तेमाल कर रहा वो भी आसानी से इसे चला पायेगा. इसके जरिये अपने दोस्तों को message भेजना बहुत ही सरल है.

आपको केवल अपने contact लिस्ट से उन लोगों का नाम choose करना हैं जिनसे आप chat करना चाहते हैं. एक contact को select करिए उसमे अपना text message type कर send icon पर क्लिक कर लीजिये आपका text send हो जायेगा.

2. Group Chat

Group Chat का मतलब है की आप एक ही बार में एक से ज्यादा लोगों के साथ chat कर सकते हैं. इस feature के जरिये आप कम से कम 256 लोगों के साथ एक साथ संपर्क में रह सकते हैं.

और आप एक से ज्यादा group भी बना सकते हैं जैसे अपने परिवार का, दोस्तों का, coworkers का इत्यादि. इस Group Chats के माध्यम से आप message, Photos, videos, documents, links इत्यादि सब share कर सकते हैं.

  • Group बनाने के लिए अपने chat screen पर जायें, ऊपर में तिन dots वाले icon जो Android device में top right corner पर रहता है और iPhone device में bottom में रहता है उसपर क्लिक करे.
  • icon पर क्लिक करने के बाद आपको 5 option दिखाई देगा उसमे से आपको New Group वाले option पर क्लिक करना है.
  • अब आपको उसमे group के members को add करना है उसके लिए आपको हर एक profile पर जाकर tap करना है या फिर आप search box में उनका नाम type करके भी add कर सकते हैं.
  • इसके बाद आप उस group का नाम और profile pic सेट कर सकते हैं.
  • आखिर में आप CREATE option पर tap कर के group बनाने की प्रक्रिया को पूरी कर लीजिये. आपका group बन जायेगा.

3. Photos और Videos

Photos और Videos के जरिये आप अपने जीवन के अनमोल पलों को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं. Photos और videos को अपने built-in camera से capture कर भेज सकते हैं या फिर आप chat में मौजूद text message box के right side में दिए गए camera के icon पर क्लिक करके instant फोटो क्लिक कर send कर सकते हैं.

WhatsApp की खासियत ये है की अगर आपका internet slow है tab भी आप आसानी से अपने फोटो और video को शेयर कर सकते हैं.

Photos और videos शेयर करने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया का पालन करे

  • अपने contact लिस्ट से एक व्यक्ति के profile को choose करे और chat वाले पेज में आपको निचे attachments का icon दिखाई देगा जो Android device में “paper clip” के जैसे दीखता है और iPhone में “Plus sign” की तरह, उस पर आपको tap करना है.
  • Attachments पे tap करने के बाद आपको वहां पर Gallery का section दिखेगा उसपर क्लिक करके आप अपने captured किये गए photos और videos को select करके send कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आप चाहे तो instantly chat screen पे मौजूद camera icon पर tap कर अपने फोटो क्लिक कर के भी send कर सकते हैं.

4. WhatsApp Call

WhatsApp का सबसे बेहतरीन feature है WhatsApp call, इसके जरिये आप अपने दोस्तों को video call और voice call कर सकते हैं. WhatsApp से call करने पर internet की जरुरत होती है और ये call तभी पूरी हो पायेगी जब दोनों users का data connection on रहेगा.

आपके internet का स्पीड high है तो आपको बेहतरीन quality का calling feature मिलेगा. अच्छी बात तो ये हैं की अगर आपका internet slow है tab भी आपका connection बिच में टूटेगा नहीं.

Android Device से Call कैसे करे

1. WhatsApp open करे आपको home screen पर तिन tabbed icon दिखेगा CHATS, STATUS, CALLS. इनमे से आपको Calls वाले icon पर tap करना है.

2. आपको screen के निचे right- corner में एक new call button का icon मिलेगा जो round हो कर हरे रंग का phone के रूप में plus sign के साथ रहेगा, उसपे tap करना है.

3. आपके phone का contacts लिस्ट दिखेगा, जिस दोस्त से आपको बात करनी है या video call करनी है उस दोस्त के profile के ठीक side में आपको voice call और video call दोनों का option मिलेगा आप उस पर tap कर बात करना शुरू कर सकते हैं.

iPhone से Call कैसे करे

1. WhatsApp open करे आपको home screen के bottom में पांच tabbed icon दिखेगा status, calls, camera, chats और settings. इनमे से आपको calls वाले icon पर tap करना है.

2. आपके screen upper-right corner पर plus का बड़ा symbol दिखेगा उस पर आपको tap करना है.

3. उसके बाद आपको contact लिस्ट दिखेगा जिसमे से आपको उस दोस्त के profile को choose कर call या video call करना है. आपके दोस्त के profile के right side में voice call और video call का icon मिलेगा आप उस पर tap कर के बात कर सकते हैं.

Windows phone में call कैसे करे

1. WhatsApp open करे और calls वाले tabbed icon पर क्लिक करे.

2. screen के निचे phone का symbol होगा उस बटन पर tap करे.

3. उसके बाद आपको contacts लिस्ट दिखेगा जहाँ से आपको choose करना है call करने के लिए. अपने दोस्त के profile पर क्लिक करे WhatsApp automatically आपके लिए call लगा देगा.

5. Status

WhatsApp में एक ऐसा भी feature है जिसके जरिये आप अपने feelings और emotions को सबके सामने व्यक्त कर सकते हैं. आप जब भी अपना Status update करेगे आपके contacts में जितने लोग हैं वो सभी आपका status देख पाएंगे.

अगर आपको अपना status सबको नहीं दिखाना और कुछ ख़ास व्यक्ति या लोगों के लिए रखना है तो आप setting में जाकर change कर सकते हैं. उसके लिए आप Settings → Account → Privacy → Status → Only share with करके अपने contact लिस्ट को select कर tick वाले option पर tap कर लें, आपको बस इतना ही करना है.

अगली बार जब आप status update करेगे तो setting में वापस जाकर आप इस चीज को disable कर सकते हैं.

6. WhatsApp Payments

महीनो से सुर्ख़ियों में आ रहे WhatsApp ने आखिर में अपना नया features launch कर दिया है जिसका नाम है WhatsApp Payments. ये features सिर्फ Android और iOS users के लिए launch किया गया है लेकिन ये feature अभी कुछ ही beta users को मिला है सबके device में show नहीं हो रहा.

ये feature upi based है जो users को आसानी से पैसे send और receive करने में सहायता करता है. payments send और receive करने के लिए अपने WhatsApp नंबर को बैंक account से linked करना जरुरी है.

इसके साथ साथ आप जिस user को payments send या receive कर रहे हैं उसका WhatsApp account भी बैंक account से linked होना चाहिए. payments का option आपको setting में मिल जायेगा और chat के inbox में मौजूद attachment icon में भी देखने को मिल जायेगा.

7. Voice Messages

WhatsApp ने voice message वाला feature launch कर users का काम और भी आसान कर दिया है. अगर किसीको type कर conversation करने का मन ना हो तो वो अपना message voice record कर के भी send कर सकता है.

जो बातें आप लिख कर नहीं बोल कर कहना चाहते हैं तो voice message के जरिये आप अपने मन की बात आसानी से जाहिर कर सकते हैं.

Voice message record करने के लिए अपने दोस्त के inbox में जायें और message box के right side में आपको mike का icon मिलेगा उस पर tap कर अपने voice को record कर लें आर send option पर क्लिक कर भेज दें.

8. Location sharing

WhatsApp में chat, image, video, voice message जैसे अन्य features के अलावा आप अपने location को भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

WhatsApp में location share करके आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को बता सकते हैं की आप कहाँ पर हैं और अगर किसीको मिलने के लिए बुलाना चाहते हैं तब भी आप location sharing का इस्तेमाल कर सकते हैं.

WhatsApp में हम अपनी location को किसी एक व्यक्ति के साथ साथ WhatsApp group में भी अपनी location share कर सकते हैं. Location शेयर करने के लिए device में GPS को on करना जरुरी होता है, इसके बाद ही हम अपने location को शेयर कर पाएंगे.

जब हम location शेयर करने के लिए attachment icon पर tap कर Location option पर क्लिक करते हैं तो दो तरीके आते हैं एक आता है Current location और दूसरा आता है Live location.

जब हम Current location को शेयर करते हैं तो हमारे location के 1500 meters के आसपास जो भी main location होता है उसका लिस्ट screen के निचे show होता है. उसमे से एक location पर क्लिक करने पर हमारा Current location शेयर हो जाता है.

जब हम Live location शेयर करते हैं तो वो location कुछ समय के लिए ही शेयर होती है जैसे 15 मिनिट के लिए, 1 घंटे के लिए या 8 घंटे के लिए ही बस शेयर कर सकते हैं time limit ख़तम होने के बाद Live location अपने आप delete हो जाता है.

Live location शेयर करने पर आपका दोस्त आपके location को track कर पायेगा और ये देख पायेगा की आप कहाँ पर हैं या कहाँ जा रहे हैं।

आज आपने क्या जाना

मुझे उम्मीद है के आपको WhatsApp डाउनलोड करना है, कैसे करे का पता  होगा. अगर डाउनलोड की बात किया जाये तो ये सभी को पता है के कैसे करना है, पर कुछ नए users ऐसे भी है जो ये नहीं जानते. ये लेख उनके लिए है. अगर आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.

Previous articleकोरोना वायरस से लड़ने में दान देने वालों की सूची
Next articleक्या पेड़ पौधों में भी कोरोना वायरस हो सकता है?
मैं एक कथा लेखिका हूँ, जो अपनी विचारधारा को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करने में विश्वास रखती हूँ। मेरी कहानियां जीवन के विभिन्न पहलुओं को छूने का प्रयास करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here